जिले के किसान लगातार बैठे है किसान बिल के विरोध में

 जिले के किसान लगातार बैठे है किसान बिल के विरोध में



फतेहपुर, उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भले ही किसान बिल के लिए लगातार किसानों से तालमेल बिठाने में लगी हो लेकिन अभी भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में किसान किसान बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं जब आज फतेहपुर जिले के किसानों के साथ बातचीत की गई तो किसानों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक सरकार अपना कदम पीछे नहीं लेती तब तक वह अपने धरने पर बैठे रहेंगे और जब तक किसानों के हित का बिल पास नहीं होता जो कि किसानों के अनुसार हो तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन चलता ही रहेगा जिले के किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सरकार को किसान विरोधी बताया है साथ ही वह भी कह डाला जो किसानों के दर्द को नहीं समझ पा रहा था किसानों के अनुसार सरकार जो बिल किसानों का हितकारी बताकर पास कराना चाहती है उस बिल के पास हो जाने पर किसान महज एक मजदूर बनकर रह जाएगा अगर यह बिल सरकार पास करा लेती है तो किसान केवल बंधुआ मजदूर होगा ना कि अपनी फसल का मालिक ।

टिप्पणियाँ