सड़कों का हाल खस्ता हाल जिम्मेदार व पी.डब्ल्यू. डी. अधिकारी बने मूकदर्शक

 सड़कों का हाल खस्ता हाल जिम्मेदार व पी.डब्ल्यू. डी. अधिकारी बने मूकदर्शक



बहुआ (फतेहपुर)। जिले की बिडम्बना ही है कि जंहा 2 मंत्री 4 विधायक होंने के बावजूद जिले की सड़कों का हाल बद से बदतर है।लगातार बाँदा - टाण्डा मार्ग के खस्ता हाल होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है तो वही बहुआ से खुरमा नगर को जाने वाला मार्ग जो बिंदकी तहसील के खजुआ विकासखंड में आता है हालात यह है कि इस मार्ग में आज जगह-जगह गढ्ढों से भरे पड़े हैं।इस मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि लोगों का इस मार्ग में सुरक्षित घर पहुचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। खुरमा नगर मार्ग की लंबाई तकरीबन 10 किमी है।पूरी सड़क पी. डब्ल्यू. डी. के अंतर्गत आती है किंतु काम के नाम पर लोगों को ठेंगा दिखाया जाता है।ज्ञात हो कि बहुआ से खुरमा नगर मार्ग में तकरीबन एक दर्जन गांव के लोगों का प्रति दिन आना जाना होता है। बातचीत के दौरान तपनी गाँव के धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि कई बार आला अधिकारियों को सूचना दी गई तथा लिखित शिकायत भी की गई किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है न तो सड़क मरम्मत कार्य शुरू हुआ है।

मामला बहुआ से खुरमा नगर मार्ग ब्लॉक- खजुहा , तहसील- बिन्दकी का है।

टिप्पणियाँ