हुसैनगंज थाने के दो लाल,कर रहे है कमाल

 हुसैनगंज थाने के दो लाल,कर रहे है कमाल


,


फतेहपुर।हुसैनगंज थाने के दो कारखासो के इशारे पर चल रहा है थाना क्षेत्र में हो रहे मिट्टी व बालू खनन, गांजा व पेड़ काटने का ले रखा है ठेका,इन्हीं कारखासो के इसारे पर होते है सही व गलत कार्य दिन भर धन उगाही करना होता है इनका काम,किसी को भी गलत मुकदमे में फंसाना इनका यही है काम हुसैनगंज थाने के दो कारखास की जुगलबंदी इस समय क्षेत्र में काफी चर्चा में है, इस समय पूरा थाना इन्हीं दो कार ख़ासो के इशारे पर चल रहा है।चाहे मिट्टी व बालू का खनन कराओ,गांजा भी बिकवाने ,पेड़ कटवावो,सभी कार्यों का ठेका यही दो कारख़ास ले रहे है,सिर्फ इनका यही मकसद है पैसा कमाना,इस समय इन्हीं थाने के दो कारखासो के नाम चर्चा में जोरो से चल रहा है। हुसैनगंज क्षेत्र से मोरंग लेकर निकलने वाले ट्रकों से इंट्री का खेल भी यही कारख़ास कर रहे हैं।  थाने पर आने वाले सभी मामलों की डीलिंग इन्हीं लोगों के इशारे पर होती है। करीब तीन माह से चर्चा में आए इन कार ख़ासो की कार्यशैली की शिकायत क्षेत्र के समाज सेवियों ने प्रदेश के डी जी पी से की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र