अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0)श्री लालता प्रसाद
फतेहपुर
अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0)श्री लालता प्रसाद शाक्य ने अवगत कराया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन दिनांक 22 जनवरी 2021 के उपरांत यदि कतिपय कारणों से पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में छूट गए हैं या त्रुटिपूर्ण है या अपात्र व्यक्ति का नाम सम्मिलित है तो जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा पंचायत निर्वाचन की नोटिस जारी किए जाने के पूर्व तक की अवधि में नाम सम्मिलित करने संशोधन एवं विलोपन हेतु नागरिकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया जा सकता है । उक्त आवेदन पत्र संबंधित तहसील /विकास खंड कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे ।