गणतंत्र दिवस के पर बांदा रेलवे स्टेशन पर लहरायेगा 105 फीट का तिरंगा झंडा

 गणतंत्र दिवस के पर बांदा रेलवे स्टेशन पर  लहरायेगा 105 फीट का तिरंगा झंडा



जिला संवाददाता बांदा। जनपद के रेलवे स्टेशन में लहरायेगा105 फिट का तिरंगा दरअसल यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां रेलवे स्टेशन का लुक बदला जा रहा है। बाहरी परिसर में 105 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा। इसके लिए प्लेटफार्म का निर्माण शुरू हो गया है। मुख्य गेट पर प्राचीन किला, मंदिर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी औरमहापुरुषों के चित्र बनाए जाएंगे। रेलवे ने इसके लिए 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। 

स्टेशन प्रबंधक केके कुशवाहा ने बताया कि रेलवे ने पर्यटकों कोआकर्षित करने के लिए बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर सहित खजुराहो, छतरपुर, दतिया, मुरैना, भिंड, शेयोपुर कलां, टीकमगढ़, हरपालपुर स्टेशनों को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए हैं। मुंबई की कार्यदायी संस्था ने बांदा में तिरंगे झंडे का प्लेटफार्म निर्माण शुरू कर दिया है।

प्रबंधक ने बताया कि प्रयास है कि 26 जनवरी को झंडा रोहण के साथ इसका उद्घाटन होगा। वाणिज्य निरीक्षक संजय का कहना है कि झंडे के काम में लगभग 25 लाख रुपये खर्च आएगा।

टिप्पणियाँ