दिसंबर में 10 लाख से अधिक का भुगतान करने वाली पंचायतों की होगी जांच
न्यूज़ ।कार्यकाल खत्म होने से पहले आंख मूंदकर भुगतान करने वाली पंचायतों की निवर्तमान प्रधान व सचिवों के लिए झटकेदार खबर है।दिसंबर में 10 लाख से अधिक का भुगतान करने वाली पंचायतों के जांच के आदेश हो गए हैं। संबंधित पंचायतों के वीडियो को जांच सौंपी गई है। वीडियो को इन पंचायतों में विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला स्तर पर देनी है। जिले में 50 से अधिक पंचायतें जांच के दायरे में हैं। सीडीओ अनुनय झा ने प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने से पहले 3 दिसंबर को आदेश जारी कर कहा था कि सभी पंचायतों को भुगतान से पहले अपने वीडियो से अनुमति लेनी होगी। 25 दिसंबर को प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गया, लेकिन अधिकांश पंचायतों ने बिना वीडियो की अनुमति के ही भुगतान कर दिया। पिछले दिनों कुछ ब्लॉकों के वीडियो ने इसकी रिपोर्ट सीडीओ को दी। सीडीओ ने सभी ब्लॉकों को नया आदेश जारी कर कहा है कि सभी वीडियो अपने क्षेत्र में दिसंबर में 10 लाख रुपए से ज्यादा भुगतान करने वाली पंचायतों को चिन्हित कर औचक निरीक्षण करें। विकास कार्यो का सत्यापन करें। सूत्रों की मानें तो जिले में 50 से अधिक पंचायतों में 10-10 लाख से अधिक का भुगतान हुआ है।