जमैका 11 ने चाइना टाउन क्लब को 4 विकेट से हराया

 जमैका 11 ने चाइना टाउन क्लब को 4 विकेट से हराया

 फतेहपुर, सूचना के अनुसार आज पक्का तालाब में जमैका 11 और चाइना  क्रिकेट क्लब के विरुद्ध हुए नाक आउट मैच में जैमक 11 ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 4 विकेट से हराया आप को बता दे पक्का तलाब के होम ग्राउंड में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दो दिन पूर्व में हुआ था वही मैच की बात करे तो जमैका 11 के कप्तान अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि एक समय मे सही साबित हुआ चाइना टाउन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते 12 ओवरों 148


रानो का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया सबसे ज्यादा रन जुबैर ने 22 गेंदों में 41 रानो की शानदार पारी खेली और अंत मे सलमान ने 34 व आकिब ने 37 रानो की पारी खेली जवाब में जमैका 11 की ओपनिंग सही नही साबित हुई और 3 रन पर पहला विकेट गिरा फिर फ़ैज़ ने मोर्चा सभालते हुए 14 गेंदों में 51 46 रानो की तेज पारी खेलकर जमैका 11 को मजबूती दी उसके बाद अमन ने भी 11 गेंद खेलकर 33 रन बनाए और अंत मे गगन ने 8 गेंद खेलकर शानदार 31 रन बनाये और जमैका 11 ने मात्र 8 ओवरों में मुकाबला जीत लिया फ़ैज़ उर्फ डी काक को मैन ऑफ द मैच दिया गया वही राहुल को मोस्ट वैल्युबल प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला

टिप्पणियाँ