समाधान दिवस में 168 शिकायत पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण

 समाधान दिवस में 168 शिकायत पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण



फतेहपुर।संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिन्दकी के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । आज के समाधान दिवस शिकायतकर्ताओ से 168 प्रार्थना पत्र पर्याप्त हुए , जिसमे अधिकारियों द्वारा मौके पर 12 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण कर दिया गया । 

 जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत को रजिस्टर बनाकर अंकन किया जाय और विगत माह की शिकायतों का निस्तारण नही किया गया का तीन दिन के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करे, अधिकारीगण प्रार्थना पत्रो के डिफाल्टर के पहले ही निस्तारण कर दे ताकि जनपद की रैकिंग ठीक रहे । उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि अधिकारियो की टीम बनाये और शिकायतों में मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता के अनुसार निस्तारण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करे । 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जो शिकायते प्राप्त हो रही है अधिकारीगण समयबद्धता से निस्तारण की कार्यवाही करे क्योकि सबको मिलकर चुनाव कराना है, के पूर्व शिकायतों को समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करे । तहसील परिसर में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 23 नए राशन कार्ड बनाना, यूनिट बढ़ाना आदि से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रियंका, तहसीलदार, पीडी डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, श्रम, जिला विकास अधिकारी, एआर को-ऑपरेटिव, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत, जल निगम, आरईएस सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ