कोरोना वैक्सीनेशन में झांसी प्रदेश में 19वें पायदान पर
न्यूज़। कोरोना वैक्सीनेशन में झांसी प्रदेश में 19वें पायदान पर है। इसके अलावा मंडल का जालौन 49वें तो ललितपुर 53वें स्थान पर है। वहीं, बुंदेलखंड का महोबा जिला 99.99 प्रतिशत टीकाकरण के साथ प्रदेश के दूसरे स्थान पर काबिज है।
कोरोना टीकाकरण में बलरामपुर टॉप पर है। जबकि, फिरोजाबाद प्रदेश में सबसे नीचे यानी 75वें स्थान पर है। वहीं, चित्रकूट 34वें, हमीरपुर 42वें और बांदा 54वें स्थान पर है। हालांकि, 28 और 29 जनवरी को झांसी में टीकाकरण के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा उत्साह दिखाया, जिससे झांसी का प्रतिशत सुधर गया है। वरना, शुरूआती दो दिवसों में झांसी लाल श्रेणी में था, जो अब ग्रीन जोन में आ गया है।