उद्योग व्यापार मंडल संगठन का नया सृजन 21 जनवरी को राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में होगा
फतेहपुर ।उद्योग व्यापार मण्डल की कोर कमेटी की अध्यक्षता करते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा संगठन का नया सृजन 21 जनवरी दिन गुरुवार को तेज स्टेट राधानगर में किया जाएगा। जिलाध्यक्ष, जिलामहामंत्री, तहसील अध्यक्ष, कस्बा अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, ट्रेड अध्यक्ष ,महिला संगठन, विधिक प्रकोष्ठ पदों पर पद आवंटित किये जायेंगे, समस्त पदों के दायित्व का पालन नवनिर्वाचित निष्ठावान रहकर करेंगे, उपरान्त, तहसील, कस्बा, ग्राम, का दौरा प्रारम्भ करते नवनियुक्त इकाइयों का गठन जारी होगा,, माह फरवरी में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष द्वारा ब्लाक, वार्ड, ट्रेड, महिला नगर, इकाइयों का गठन जारी होगा 31 जनवरी को प्रादेशिक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा प्रादेशिक कोर कमेटी गठन उपरान्त प्रदेश का दौरा करते प्रथम चरण में पांच जिलों में इकाइयों का गठन तय करते संगठन को विस्तारित करेगा, संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा संगठन में पद नही निष्ठा महत्वपूर्ण होती है संगठन की एकता अखण्डता संगठन को विशाल गगनचुंबी उचाई प्रदान करती है उद्योग व्यापार मण्डल राष्ट्रहित समाजहित जनहित व्यापारहित के उद्देश्यो को लेकर सार्थक कदम के साथ सार्थक निष्ठापूर्वक कार्य करता रहेगा।अवसर पर कोर कमेटी से राजेश वर्मा, अनिल वर्मा, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रेमदत्त उमराव, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता , मनोज मिश्रा, सेराज अहमद खान, अशोक गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अभिषेक रायजादा, अंचल रस्तोगी, सन्दीप श्रीवास्तव, अशरफ अली, गुरुमीत सिंह, अनिल सोनी, सलामत अली, गंगा सागर, रज्जन गुप्ता, मोo असलम टीटू गुप्ता लवकुश गुप्ता उपस्थित रहे।