26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर की नुक्कड़ सभाएं
फतेहपुर।किसान विरोधी बिल के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का 36 वा दिन रहा आज किसान एकता मंच के कमेटी के 5 सदस्यों के द्वारा गांव गांव जाकर के 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई नुक्कड़ सभा करने जाने वाली टीम में धरना के संरक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया सर्वेश पासवान सुशील कालिया रविंद्र श्रीवास्तव ने गांव में जाकर लोगों से अपील की कि 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली में सभी किसान बंद अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर नहर कानूनी आए किसान नेता मनीष पटेल ने बताया कि 26 जनवरी को फतेहपुर जनपद में ट्रैक्टर रैली निकालकर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और सरकार को संदेश पहुंचाया जाएगा कि जब तक बिल वापसी नहीं तब तक धरने में बैठे किसानों की घर वापसी नहीं होगी नुक्कड़ सभा करते हुए जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है और यह कतई फतेहपुर जनपद का किसान और नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा जब तक सरकार बिल वापस नहीं ले लेती है तब तक गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को जगा कर आंदोलन को तेज किया जाएगा धरने के संरक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि किसान अन्नदाता है किसान देश को चलाता है और किसानों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने देंगे उसके लिए कितना ही संघर्ष क्यों ना करना पड़े इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश जाटव रविंद्र श्रीवास्तव कृष्ण कुमार गुप्ता रमेश पटेल विजय सिंह मनीष पटेल मनजीत लोचन सैलाब सिंह भोला कोरी पप्पू पटेल बसंत लाल शुभम सिंह पटेल सहित धरने में सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।