दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल

 दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल


 दुर्घटनाओं के बाद मचा रहा हड़कंप

प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा काफी दूर तक घिसटती चली गई

बिंदकी /फतेहपुर

दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिनमें गंभीर घायल एक छात्रा को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राइवेट बस की टक्कर लगने के बाद साइकिल सवार छात्रा काफी दूर तक घिसटती चली गई।

        जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर गांव के समीप रात को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलट कर खंदक में चला गया जिसके चलते ट्रक चालक सोनू उम्र 24 वर्ष पुत्र नौशाद अहमद निवासी लालगंज जनपद रायबरेली तथा खलासी मुशर्रफ उम्र 21 वर्ष पुत्र शराफत अली निवासी जिला जनपद बांदा घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ रही पुलिस भी मौके पर पहुंची गंभीर घायल ट्रक के चालक और खलासी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें की तरंग लगी हुई थी और बांदा से मोरंग जनपद रायबरेली जा रही थी उधर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरदरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा अर्चना देवी उम्र 17 वर्ष पुत्री राजेश कुमार निवासी बरदरा गंभीर रूप से घायल हो गई दुर्घटना होते ही हड़कंप मच गया दुर्घटना के चलते छात्रा अर्चना देवी बस के नीचे और काफी दूर तक घिसिटती चली गई जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई छात्रा को प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया छात्रा कक्षा 10 में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की छात्रा है और रविवार को वह अपने गांव से साइकिल द्वारा कोचिंग पढ़ने आ रहे थे तभी दुर्घटना का शिकार हो गई

टिप्पणियाँ