अब बकायादारो को विद्युत बिल हर हाल में जमा करना।।।।।।।।।।।।। एक्शीयन आर. एन सिंह
एसडीओ प्रशांत शुक्ला की जांच पड़ताल से गांव में मचा हड़कंप
K nok. The door अभियान के तहत ग्राम मिस्सी में एक्सीयन आर एन सिह के नेतृत्व में 55 लोगों के कनेक्शन चेक किए गए
कैंप में 35 लोगों में बिल जमा किया 15 लोगों के बिल का संशोधन हुआ
बिंदकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ ऐसे गांव की चुने गए हैं यहां के उपभोक्ता विद्युत बिल ही नहीं जमा करते ऐसे में बुधवार को एक्सीयन आर.एन सिह के नेतृत्व में विद्युत एसडीओ प्रशांत शुक्ला अपने अधीनस्थों के साथ जैसे ही ग्राम मिसी पहुंचे वहां हड़कंप मच गया विद्युत एसडीओ नहीं ग्राम में कैंप लगाकर लोगों को विद्युत बिल जमा करने के लिए कहा और कहा कि जो उपभोक्ता आज बिल जमा कर देगा उसको ब्याज माफ कर दिया जाए इसके तहत 35 लोगों को ने विद्युत बिल जमा किया तथा 25 बड़े बकायेदारों की विद्युत कनेक्शन काटे गए वही 15 लोगों के विद्युत बिलो का संशोधन भी किया गया विद्युत एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला ने पूरे गांव का भ्रमण किया इस मौके पर 55 लोगों की विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। इस मौके पर जे .ई प्रमोद कुमार सिंह सहित विद्युत विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद थे