चारा काटने की मशीन में 3 वर्षीय बच्ची की उंगलियां कटी
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैलट कानपुर रेफर
बिंदकी फतेहपुर
चारा काटने की मशीन में खेलते समय 3 वर्षीय बच्ची की उंगलिया कट गई गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निजी वाहन से ले जाया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट कानपुर रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दादी बुजुर्ग गांव में नूरुद्दीन की 3 वर्षीय पुत्री फारिया घर के बाहर लगी कटिया मशीन में खेल रही थी तभी अचानक उसका हाथ अंदर चला गया और उसकी दोनों हाथ की दो दो अंगुलियां गंभीर रूप से कट गई बच्ची ने शोर मचाया तो परिजनों तथा पड़ोसियों की नजर गई खून से लथपथ बच्ची को आनन-फानन में निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजन पहुंचे चिकित्सक ने बच्ची की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार बाद पहलाद कानपुर रेफर कर दिया इस मामले में बच्ची के पिता नूरुद्दीन ने बताया कि उसकी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी खेलते खेलते अचानक वह चारा काटने की मशीन के पास पहुंच गई और चारा काटने की मशीन का पर घुमा दिया जिसके चलते उसकी हाथ की उंगलियां कट गई है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया