उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह की अगुवाई में जनसहयोग से 50 कंबल वितरित किए गए
उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह की अगुवाई में जनसहयोग से 50 कंबल वितरित किए गए
फतेहपुर। उपजिलाधिकारी खागा द्वारा जनसहयोग से एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी अगुवाई वह स्वंम कर रहे हैं,इस अभियान में उनके द्वारा जनसहयोग से नगर व क्षेत्र में गरीब,बृद्ध,विधवा एवं असाहन्य महिला एवं पुरुषों को कम्बल वितरित कर ठंड से निजात दिलवाने हेतु प्रयास किया जा रहा है,और  इसी अभियान के तहत  विजयीपुर ब्लाक के  भरथना में 50 लाभार्थियों को सम्मान कम्बल वितरित किए गए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस अभियान में जनसहयोग से गरीब एवं असाहन्य व बृद्ध एवं विधिवा लोगों को ठंड से निजात दिलाने हेतु कम्बल वितरण किए जाएंगे,जो कि आगे भी चलता रहेगा,उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वालों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया। उपजिलाधिकारी खागा द्वारा चलाए जा रहे इस महान कार्य की नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा उनकी भूरि भूरि प्रशंशा की जा रही है।कम्बल पाकर गाँव के किसानों ने खुशी जताई। इस मौके पर अमित राजपूत के पिता रामसुमेर सिंह, दानदाता व्यापारी सुरेन्द्र शर्मा व पूनम शर्मा, राजेश लोधी, महेश तिवारी, चन्द्रेन सविता, रुपेश कुमार और ग्राम प्रधान छोटे समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ