अनंत मातृशक्ति फाउंडेशन ने कहमारी में 534 जरुरत मंदो को बांटे कपड़े
न्यूज आफ फतेहपुर
कानपुर,18जनवरी।
आज ग्राम पंचायत तेंदवाई ग्राम कहमारी में अनंत मातृशक्ति फाउंडेशन परिवार के द्वारा गांव में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें करीब 534 बुजुर्ग, महिलाएं ,और बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्षा निधि सराफ जी ने कहा कि हमारी संस्था के पास 5 गांव गोद लिए हुए हैं कहमारी, तेदवाई, बेला भौजी ,हयातपुर ,मूडा दीक्षित और अगौना ग्राम विद्यालय।हम अपनी संस्था के द्वारा जरूरतमंद निर्धन लोगों की मदद और सहायता करने का प्रयास करते रहते हैं ,और आगे भी हमारे इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।जो लोगजरूरतमंद ,निर्धन, गरीब लोगों की मदद करना चाहते हैं,वह हमारी संस्था में जुड़कर हमारा सहयोग करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक डॉ आनंद जी ने ,संस्था के द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के लिए गांव में ,ग्राम वासियों को जागरूक किया और कहां एक उज्जवल राष्ट्र का भविष्य बेटियां ही। जिसमें करीब 534 बुजुर्ग, महिलाएं ,और बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्षा निधि सराफ जी ने कहा कि हमारी संस्था के पास 5 गांव गोद लिए हुए हैं कहमारी, तेदवाई, बेला भौजी ,हयातपुर ,मूडा दीक्षित और अगौना ग्राम विद्यालय।हम अपनी संस्था के द्वारा जरूरतमंद निर्धन लोगों की मदद और सहायता करने का प्रयास करते रहते हैं ,और आगे भी हमारे इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। के द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के लिए गांव में ,ग्राम वासियों को जागरूक किया और कहां एक उज्जवल राष्ट्र का भविष्य बेटियां ही हैं।
मौके पर मातृशक्ति फाउंडेशन परिवार से मीना राजपूत,गीता शर्मा, नेहा गुप्ता ,धीरज हर्ष, गीता विश्वकर्मा ,टीना छिबरा ,जेसिका, सोनिका गुप्ता गांव के प्रधान मनोज कुमार, सचिव ललित वर्मा, रविंद्र प्रसाद, संदीप कुमार और सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।