बहुचर्चित कांड को लेकर एम्स के 5 डॉक्टरों की टीम पहुंची चित्रकूट
न्यूज़।एम्स के 5 डॉक्टरों की टीम पहुंची चित्रकूट बहुचर्चित केस रामभवन के बच्चों के यौन शोषण के मामले में करीब 25 बच्चों का मेडिकल परीक्षण करवाएगी सीबीआई के साथ पहुंची है ऐम्स के 5 डॉक्टरों की टीम 2 दिन तक होगा परीक्षण डॉक्टरों की टीम में दो महिला तीन पुरुष शामिल सीबीआई को शक था कि रामभवन एचआईवी पॉजिटिव हो सकता है इसलिए उसे दिल्ली एम्स में मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए ले गई थी अब तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है अब सीबीआई को लगा कि बच्चों का भी क्यों ना परीक्षण करवा लिया जाए इसीलिए दिल्ली की विशेष टीम के साथ सीबीआई चित्रकूट पहुंच चुकी चित्रकूट के जिला अस्पताल में इन बच्चों का मेडिकल परीक्षण के साथ सबूत इकट्ठा किए जाएंगे साथ ही आरोपी ने और क्या-क्या हरकतें की इसके लिए इन बच्चों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे सीबीआई कुछ बच्चों के कलम बंद बयान मजिस्ट्रेट के सामने दिलवाले गे की आरोपी को किसी भी तरह की छूट ना मिल सके अब सीबीआई और स्पेशल डॉक्टर की टीम क्योंकि सीबीआई को राम भवन के फोन उसे बच्चों की 70 क्लिप मिली है और रामभवन की पत्नी की भी इस केस में संलिप्तता सामने आई है जिसमें उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है अब तक के बयानों में बच्चों ने बयान दिया है कि जब वह चीखे चिल्लाए तो उनकी पत्नी ने दरवाजा बाहर से बंद कर लिया इसके अलावा राम भवन के पास से साडे नौ लाख रुपए बरामद हुए थे और रामभवन के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के दौरान एक ऐसा ग्रुप मिला है जो कि विदेश से जुड़ा हुआ है अब उसकी जांच की जा रही है क्या इसमें राम भवन और कुछ और भी करता था।