निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर गंभीर घायल
--- सीएचसी से हैलट कानपुर रेफर
बिंदकी फतेहपुर
निर्माणाधीन मकान में काम करते समय छत से गिरकर मजदूर गंभीर घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट कानपुर रिफर कर दिया
जानकारी के अनुसार नगर के खजुहा चौराहे के समीप एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय रामशंकर कोरी उम्र 40 वर्ष पुत्र रामकिशन कोरी निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल मजदूर को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट कानपुर रेफर कर दिया जहां पर मजदूर की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जाती है। उधर दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा रिश्तेदार और परिजन मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से मजदूर रामशंकर उक्त निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था मकान में काम करते समय अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिसके चलते गंभीर घायल हो गया