अंतिम मतदाता सूची में बीएलओ की मनमानी की उपजिलाधिकारी बिंदकी से शिकायत

 अंतिम मतदाता सूची में बीएलओ की मनमानी की उपजिलाधिकारी बिंदकी से शिकायत 



फतेहपुर। बिन्दकी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय बकेवर में पंचायत निर्वाचन नामावली अनन्तिम मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा मनमानी तरीके से फर्जी दूसरे ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत में जोड़े जाने के साथ ग्राम सभा के मृतकों तथा शादीशुदा लोगों के नाम सूची में अंकित कराए जाने की शिकायत ग्राम सभा के प्रदीप सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए मतदाता सूची की जांच कराए जाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत सराय बकेवर के निवासी प्रदीप सिंह द्वारा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीएलओ ने पड़ोसी ग्राम पंचायत जगदीशपुर व करणपुर के मतदाता सूची में दर्ज 19 19 मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत सराय बकेवर में अंकित किया है इतना ही नहीं जिन मतदाताओं के नाम अंकित हैं उनके मकान सराय बकेवर सीमा से दूर बने हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कस्बा बकेवर में कुछ ऐसे दुकानदार हैं जिनकी छोटी सी गुमटी होने पर भी उनका नाम मतदाता सूची में अंकित किया जा रहा है। 28 मतदाताओं के ऐसे नाम जोड़े गए हैं जो पड़ोसी ग्राम सभा में उनके मतदाता सूची में नाम अंकित है। ग्राम सभा बकेवर बुजुर्ग के नव मतदाता शामिल किए गए हैं जिनके नाम फर्जी हैं। ग्राम पंचायत सराय बकेवर में 6 मतदाताओं की मृत होने के बाद भी मतदाता सूची में जिंदा दर्शाया गया है। इतना ही नहीं 8 युवती शादीशुदा हैं जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं काटा गया है। जिसकी शिकायत एसडीएम प्रियंका सिंह से करते हुए मांग किया कि इन मतदाताओं के फर्जी नाम मतदाता सूची से नहीं खा कर गए तो मतदान में विवाद उत्पन्न हो सकता है।

इस संदर्भ में बीएलओ से बात की गई तो उनका कहना है कि जिन लोगों के नाम फर्जी दर्ज हैं उसकी स्पष्ट रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। कुछ पड़ोसी ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के नाम पर उन्होंने स्पष्ट जवाब ना दे कर उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में रहकर हम किसी का विरोध नहीं कर पाएंगे अगर स्पष्ट रिपोर्ट लगा देंगे तो लोग झगड़ा फसाद करने में आमादा हो सकते हैं। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सुपरवाइजर को पूरी जानकारी दी जा चुकी है उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन किया जाएगा। एसडीएम प्रियंका सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र