केपीएल का आनन्द लिए पुलिस अधीक्षक

 केपीएल का आनन्द लिए पुलिस अधीक्षक



पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने लगाया अर्धशतक



किशनपुर/फतेहपुर- किशनपुर कस्बे के नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे केपीएल सीजन-3 के तीसरे दिन रविवार को पुलिस व पत्रकारों के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को छह विकेट से शिकस्त दिया। 

      किशनपुर प्रीमियम लीग केपीएल सीजन-3 के तीसरे दिन रविवार को नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच में पुलिस टीम की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व पत्रकार टीम का जिम्मा दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ विवेक मिश्रा ने संभाला। जहां खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ। फिर पत्रकार टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें विवेक मिश्रा 27 रन बनाकर कैच व मयंक मिश्रा ने 00 रन पर बोल्ड हो गए। तन्नू सिंह ने 17 रन, निरंजन सिंह ने 09 रन, पवन सिंह ने 14 रन, अतुल बाजपेई ने 11व नागेश त्रिपाठी ने 15 रन, अनीश सिंह 12रन, मनोज निषाद 9 रन सहित आदि ने कुल मिलाकर153 रन बनाए। पुलिस की तरफ से राजू, विरजु, अवधेश ने दो दो विकेट लिया। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल व क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसमें विवेक मिश्र की व मयंक मिश्रा की गेंदो पर एसपी सतपाल अंतिल ने लगातार बाउंड्री लगाकर 54 रन बनाये और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। वहीं अंशुमान मिश्र 17 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद शुभम पांडेय ने लगातार बाउंड्री लगाकर टीम को शतक के पार पहुंचाया। अंत में 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद अवधेश व राजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19.3 ओवर में बिरजू यादव ने बाउंड्री लगाकर पत्रकार टीम को शिकस्त दी। पत्रकार टीम की ओर से पवन सिंह, निरंजन, अनीश, नागेश ने दो दो और विवेक मिश्र ने एक विकेट लिया। 53 रन बनाने वाले मैन ऑफ द मैच शिवम पांडेय को दिया गया। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया, मुन्ना राइन, धीरेंद्र बाजपेई, कुमुद तिवारी, अनूप सिंह, विवेक सिंह, राजा सिंह, अरुण केशकर, किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज, उमेश कुमार, आयोजक अरविंद मिश्र, पम्मु मिश्र, उत्तम सिंह, आकाश शुक्ल, विनोद अनिल निषाद,मनीष विश्वकर्मा, पप्पू अग्रवाल, साथ कई पत्रकार व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ