महिला ने लगाया थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप एसपी से शिकायत
फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाना अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि मूलचंद गली कोड़ा जहानाबाद निवासी रेशमा पत्नी मोहम्मद आरिफ ने अपने ससुराली जनों के व थानाध्यक्ष जहानाबाद के खिलाफ तहरीर दी जिसमें महिला ने बताया कि 9 जनवरी को उसके ससुराली जनों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की तथा महिला जो कि जहानाबाद में छोटी सी किराने की दुकान चलाती है। दुकान का सारा सामान तोड़ फोड़ दिया और सारा सामान भरकर अपने साथ ले गए। महिला ने जब 112 नंबर को फोन करके पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। रेशमा की सास आयशा खातून ने इस बीच मेन गेट में ताला लगा दिया और दुकान का शटर बाहर से बंद करके उसमें भी ताला लगा दिया। और रेशमा के कमरे में जाकर उसे जान से मारने की कोशिश की तब रेशमा अपनी जान बचाते हुए थाने पहुंची थाने जाकर एसओ संजय संधू को रेशमा ने प्रार्थना पत्र दिया। किंतु संजय संधू ने रेशमा के साथ गाली गलौज और बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया और उसे थाने से बाहर भगा दिया। तब पीड़ित महिला ने सर्किल क्षेत्राधिकारी को तहरीर दी पीड़ित महिला ने बताया कि एसओ संजय संधू ने उसके निकाह से जुड़े सारे साक्ष्य कस्बा इंचार्ज संतोष सिंह को दे दिया (पीड़ित महिला का मोहम्मद आरिफ से यह दूसरा निकाह था) इन सब बातों का जब महिला ने वीडियो शूट किया तो थाना अध्यक्ष संजय संधू ने महिला से मोबाइल छीन कर उसे तोड़ दिया और महिला का सिर पकड़कर चबूतरे पर ही पटक दिया।
आज पीड़ित महिला ने कप्तान सतपाल अंतिल जी को लिखित तहरीर देते हुए न्याय दिलाने की मांग की और इन समस्त घटनाओं में सम्मिलित अपने ससुराली जनों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कही। ससुराली जनों में मुख्यतः मौलाना फारूक बसीर उल रहमान जेठानी उजमा मोहम्मद रफीक, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद वसीम, आश्मीन पत्नी मोहम्मद आरिफ( पहली पत्नी )राजू गुटैया खेड़ा निवासी, मोहम्मद हसीब, सास आयशा खातून, ससुर मोहम्मद इस्लाम पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए लिखित तहरीर दी। वही जहानाबाद थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी इसमें नाम सम्मिलित हैं। जिसमें से मुख्यता एसओ संजय संधू, कस्बा इंचार्ज संतोष सिंह रवि कुमार आदि पुलिसकर्मी के नाम मौजूद है।