भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में नहरों में पानी ना आने पर जताई गई नाराजगी
----- 7 सूत्री मांगों को लेकर हुई बैठक
बिंदकी फतेहपुर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई जिसमें नहरों में पानी ना आने पर गहरी नाराजगी जताई गई। बैठक में कृषि कानून पर भी नाराजगी जताई गई और कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में कृषि कानून वापस लेना होगा
शनिवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई बैठक में नहरों में पानी ना आने पर किसान यूनियन के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि नहर में पानी ना आने से किसान की फसल सूख रही है बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि ध्यान केंद्र में किसानों का धान कमतौल आ जाता है बिचौलियों तथा व्यापारियों का ध्यान अधिक तोला जाता है इतना ही नहीं 5 किलो से लेकर 10 किलो तक प्रति कुंतल की कटौती भी की जाती है बैठक में अधूरा बाईपास का भी मुद्दा उठा और कहा गया कि सरकार और जनप्रतिनिधियों की लचर नीति के कारण बाईपास अधूरा है बैठक में तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम पर प्राणघातक हमले की आशंका जताई गई और कहा गया कि कभी भी उनके ऊपर मारपीट कर घायल किया जा सकता है इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई वहीं बैठक में आवास तथा वृद्धावस्था पेंशन का भी मुद्दा छाया रहा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम खजुहा ब्लाक अध्यक्ष महिला मोर्चा की तहसील अध्यक्ष महामंत्री पप्पू सिंह भारतीय किसान यूनियन के नगर महामंत्री देवदत्त के अलावा भारती की छोटेलाल राजभवन राकेश कुमार ननकू दिनेश बाबा गरीबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे