पटेल नगर स्थित शिप्रा कलेक्शन का आज जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काट किया शुभारंभ

 पटेल नगर स्थित शिप्रा कलेक्शन का आज जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काट किया शुभारंभ



फतेहपुर , जिले में नए डिजाइन और फैशन के कपड़ों के लिए अब एक नया संस्थान आप लोगों के लिए एक नया विकल्प के रूप में उभर कर आ गया है इस विकल्प का नाम है शिप्रा कलेक्शन जो कि फतेहपुर जनपद के पटेल नगर चौराहे के पास स्थित है जब यहां मौजूद मालिक से इसकी जानकारी की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि आज इस संस्थान का उद्घाटन हुआ है।

जिसमें लोगों को नई क्वालिटी के कपड़ों के साथ ही भारी मात्रा में छूट भी दी जाएगी आप लोगों को फैशन में चलने वाले आकर्षक और टिकाऊ कपड़े सस्ते दरों पर हमारी दुकान पर आपको मिल सकते हैं, हमारी संस्थान में युवक, युवतियां और बच्चों के कपड़े सभी प्रकार की सभी साइज में उपलब्ध है ।


इस मौके पर मंजरी लमघोड़ा,

स्वतंत्र लमगोड़ा,पारस  लमगोड़ा,

सचिंद्र मोहन लमगोड़ा, ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मल्होत्रा आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ