ज्वाला गंज सेवा केंद्र में ब्रह्माकुमारी मीरा बहन द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

 ज्वाला गंज सेवा केंद्र में ब्रह्माकुमारी मीरा बहन द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन



फतेहपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्वाला गंज सेवा केंद्र में केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मीरा बहन ने बताया कि निराकार परमात्मा शिव परमात्मा के साकार माध्यम पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा संस्थान के संस्थापक 1936 में दादा लेखराज को परमात्मा शिव के ज्योति बिंदु स्वरूप का दिव्य साक्षात्कार हुआ दादा लेखराज नीरज आवारा को का व्यवसाय करते थे उन्हें जब यह अद्भुत परमात्मा शिव के बिना रूप का अलौकिक साक्षात्कार हुआ तो वह चकित रह गए तब से ज्योति स्वरूप शिव परमात्मा ने उन्हें अनुभव कराया कि यह कल योगी दुनिया का विनाश तथा सहयोगी नई दुनिया की पुनः स्थापना होगी ऐसी देव नई दुनिया का निर्माण करने के लिए शिव परमात्मा ने उन्हें अलौकिक नाम प्रजापिता ब्रह्मा दिया सपना साकार माध्यम नियुक्त किया सबसे ब्रह्मा बाबा ने स्व पुरुषार्थ करके अपने जीवन के साथ अनेकों मनुष्य आत्माओं को सहज राजयोग एवं ईश्वरी ज्ञान के माध्यम से गृहस्थ में रहते कमल फूल सामान जीवन जीने की ऐसी कला सिखाई जो घर संस्थान देश-विदेश में एक वटवृक्ष की भांति फैंकर जीवन मूल्यों तथा राजयोग द्वारा तनाव मुक्त एवं वैष्णो मुक्त जीने की कला सिखा रही है ब्रह्मा कुमारी ज्वालागंज सेवा केंद्र पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की बानवी पुण्यतिथिशांति दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की सेवा का कार्य मैं संगीता बहन प्रीति बहन दिनेश भाई चंदपाल भाई आज तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ