भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पार्टी ने मलाका गांव से निकाली ट्रैक्टर रैली
फतेहपुर। भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र के मलाका गाँव मे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पार्टी ने आने वाली 26 जनवरी की तैयारी में टैक्टरों द्वारा रैली मलाका से लेकर राधानगर तक निकली गयी। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल व भिटौरा ब्लाक अध्यक्ष विमलेश कुमार व गाँव के लोगो में शंकर सैनी,हाकिम सिंह पटेल,अमित साहू, राजाराम फूलसिंह पटेल आदि लोगो ने रैली में आकर जय जवान जय किसान का नारा लगाए और सरकार के तीन काले कानून का विरोध किया।और सरकार से ये तीन कानून वापस लेने के लिए कहा अगर सरकार ये तीन काले कानून वापस नही ले रही तो फतेहपुर के हर गाँव से ट्रैक्टर
रैली निकाली जाएगी।