देश भर में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

 देश भर में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन



कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जायेगी।इस बीच देश भर में आज से कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। इस ड्राई रन के दौरान लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारियों को परखा जाना है। हर एक राज्य में यह ड्राई रन कम से कम तीन जिलों में किया जा रहा है।इससे पहले केंद्र सरकार ने 28 दिसम्बर को देश के चार राज्यों (गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब और असम) में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया था। दो दिनों के इस ड्राई रन के दौरान केंद्र सरकार ने 2,360 लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया था। जल्द ही भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के उद्देश्य से आज यह ड्राई रन देश के 116 जिलों के 259 जगहों पर चलाया जा रहा है।इस ड्राई रन के लिए करीब 96,000 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त 2,360 भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा 719 जिलों में इस ड्राई रन के लिए 57,000 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है।देश भर में चल रहे ड्राई रन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज नई दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "पहले चार राज्यों में वैक्सीन के ड्राई रन के बाद मिले फीडबैक को दिशा निर्देशों में शामिल किया गया और आज नए दिशा निर्देशों के साथ सभी राज्यों और क

टिप्पणियाँ