राजस्व टीम ने धमौली गांव में खेल के मैदान व चारागाह को कब्जामुक्त कराया

 राजस्व टीम ने धमौली गांव में खेल के मैदान व चारागाह को कब्जामुक्त कराया


बिंदकी फतेहपुर 

थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम धमौली में आज उप जिला अधिकारी प्रियंका सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ आरक्षित खेल का मैदान व10 बीघा चरागाह अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इन सार्वजनिक स्थानों पर 100 से अधिक लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।

भू निरीक्षक प्रताप नारायण पटेल ने बताया कि थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम धमौली में आरक्षित खेल के मैदान व चारागाह में कब्जे की शिकायतें मिली थी ।जिनके आधार पर उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया था। इसी के तहत आज बकेवर पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने पहुंचकर चारागाह व खेल के मैदान की पैमाइश कर उसे कब्जा मुक्त कराया।

 भू निरीक्षक प्रताप नारायण पटेल के अनुसार खेल के मैदान व 10 बीघा चारागाह में लगभग एक सैकड़ा लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।

राजस्व टीम में भू निरीक्षक प्रताप लाल पटेल के साथ लेखपाल दया शंकर पांडेय, अजीत कुमार ,नरेश सिंह, अनंत कुमार के साथ थाना बकेवर पुलिस बल शामिल रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र