कृषि कल्याण मिशन योजना के तहत कृषकों की आय दोगुना करने को लेकर किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जाएगा अभियान :मुख्य विकास अधिकारी

 कृषि कल्याण मिशन योजना के तहत कृषकों की आय दोगुना करने को लेकर किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जाएगा अभियान :मुख्य विकास अधिकारी



फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि कृषि कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों की आय दोगुना करने के संबंध में प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जाएगा । यह अभियान दिनांक 6 जनवरी 2021 से आरंभ होगा जिसके अंतर्गत विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अभियान के 3 मुख्य भाग होंगे तथा नियमानुसार रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि व सहवर्ती सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी जिसमें स्थानीय स्तर पर लघु एवं मध्यम उद्यम का इकाइयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकी के प्रदर्शन भी कराए जाएंगे । कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन एवं सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई नेडा, विद्युत, यूपी एग्रो, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास , पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाएंगे । साथ ही एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एवं कृषकों के जैविक उत्पाद के साथ विभागीय स्टाल में सोलर पंप कृषि यंत्र के साथ सहयोगी सहयोगी विभागों के स्टाल/बिक्री केंद्र लगाया जाएगा, जिससे उनके उत्पाद का प्रचार प्रसार हो सकेगा । लाभार्थी परक योजनाओं की स्वीकृति पत्र/ प्रमाण पत्र/कृषि यंत्र/पुरस्कार आदि का वितरण सुनिश्चित किया जाना है । किसान गोष्टी जिसमें प्रगतिशील किसान, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रसार कार्यकर्ता शासन की किसानोमुखी योजनाओं के बारे में सम्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे । कृषि गोष्ठी में एफपीओ के गठन, कृषि सुधार बिल के लाभ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उद्यान विभाग की योजनाओं, कृषि अभियान के अंतर्गत फसल उत्पादन एवं सुरक्षा, कृषि यंत्र एवं अनुदान , भुगतान वितरण के साथ-साथ औद्यानिक फसलों में उत्पाद बढ़ाने व प्रजाति का विकास करने हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा । विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं से लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित कराया जाएगा । मेले में लाभार्थियों /किसानों की सहभागिता खंड विकास अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। आयोजन माह के प्रत्येक बुधवार दिनांक 06, 13 एवं 21 जनवरी 2021(20 को अवकाश होने पर) पर को आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम विवरण निम्नवत है-

06 जनवरी 2021 को विकास खंड असोथर, भिटौरा, विजयीपुर, अमौली, मलवां के विकास खंड परिसर में होगा।

13 जनवरी 2021 को विकास खंड खजुहा, बहुआ, हसवां, धाता के विकास खंड परिसर में होगा ।21जनवरी 2021 को विकास खंड तेलियानी, ऐराया, देवमयी एवं हथगाम में होगा 

आयोजित मेले एवं कृषि प्रदर्शिनी में किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी का साथ-साथ उक्त क्षेत्र के किसानों के कल्याण से जुड़े सभी कार्यक्रमो के बारे में न केवल जानकारी दी जाएगी बल्कि योजनाओ के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी तथा उनका वितरण भी कराया जाएगा । इस अभियान में  विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए और उनके उपस्थित रहने पर उनके माध्यम से ही विभिन्न योजनाओ के लाभो का वितरण कराया जाए ।

टिप्पणियाँ