उपमुख्यमंत्री का बाँदा में हुवा आगमन,किया लोकार्पण
बाँदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोर शोर से स्वागत किया ।उपमुख्यमंत्री ने बांदा जनपद की कई योजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही साथ उन्होंने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू की गई सभी योजनाओं की जानकारी बांदा जनपद की लोगों को दी साथ ही साथ उन्होंने अपने भाषण में यह भी बताया कि बहुजन समाजवादी पार्टी अब लगभग समाप्त हो चुकी है उनका कहना था कि भगवान राम के मंदिर के मुददे को कोई भी उठाना नहीं चाहता है और विरोधी पार्टियां नहीं चाहती है कि यहां पर राम मंदिर बने विरोधी पार्टियां साफ तौर पर मंदिर बनाने की विरोध में है और कोई भी हमारा समर्थन करने के लिए साथ देने को तैयार नहीं है उन्होंने साफ तौर पर कहा की 100 में 60 हमारा है बाकी में बटवारा है ,जिसमें किसी का भी हिस्सा नहीं होना चाहिए । बाँदा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाली अन्य योजनाओं की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी ताकि जनपद में लोगों तक उसकी जानकारी पहुंच सके ।