दबंगों ने आम रास्ता किया अवरुद्ध,महिला के विरोध पर किया गाली गलौज

 


दबंगों ने आम रास्ता किया अवरुद्ध,महिला के विरोध पर किया गाली गलौज

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोग बाग नियमों को ताक पर रखकर गलत कदम उठा रही है ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कोरीपुर का है यहां पर कुछ लोग दबंगई दिखाते हुए आम रास्ता को ही अवरुद्ध कर लिया है तब वही मोहल्ले की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो उल्टा महिलाओं को ही गलत शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए दिखाई दिए । महिला सुमन देवी पत्नी  शिवदास ने थाना पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि मोहल्ले के ही भूरेलाल पुत्र मोतीलाल सर्वेश कुमार पुत्र मिद्धी लाल व छोटू एवं ज्ञान सिंह पुत्रगण भूरेलाल आदि लोगों ने निकलने वाली गली को अवरुद्ध कर दिया है और थाना पुलिस में कई बार प्रार्थना पत्र दिया तब थाना पुलिस मौके पर जाकर मामले को निस्तारण भी करा दिया था लेकिन फिर भी उपरोक्त लोग दबंगई दिखाते हुए रास्ते को फिर से अवरुद्ध कर दिया इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक संजय संधू ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है ।जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दूसरी लोग बक्से नहीं जाएंगे।

टिप्पणियाँ