देशभर के विश्वविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को टीकाकरण से जोड़ने का फैसला
न्यूज़।देशभर में आज से कोरोनावायरस जान की शुरुआत हो रही है। इस अभियान से सफाई कर्मियों,को स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी जरूरतमंद लोगों को जोड़ना भी बड़ी चुनौती है।इस चुनौती से निपटने के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने का फैसला किया गया है। इन शिक्षण संस्थाओं के जरिए टीकाकरण को लेकर देशभर में जागरूकता की मुहिम चलाई जाएगी।देशभर के विश्वविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को टीकाकरण से जोड़ने का यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध के बाद लिया गया है।शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने सभी विवि और कॉलेजों को पत्र लिखकर टीकाकरण सफल बनाने में योगदान के लिए कहा है।