क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

 क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न 


 

शौचालय के विषय मे बीडीसी द्वारा जानकारी मांगने पर  भड़के एडीओ पंचायत


केवल मजदूरी करके जीवन का विकास नही किया जा सकता 


मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में शनिवार को पंचायत की एक आवश्यक  बैठक ब्लॉक प्रमुख मुफ्तीगंज विनय कुमार सिंह  की अध्यक्षता में आहूत की गई।जिसमे सभी विभागों के विकास कार्यो की रूप रेखा विभागीय अधिकारियों द्वारा  विस्तृत रूप में बताई गई । खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज लाल ब्रत यादव के संरक्षण में प्रधान मंत्री आवास ,मुख्य मंत्री आवास  मनरेगा  विधवा ,वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन ,शौचालय ,सामुदायिक शैचालय  ,अटल मनरेगा पार्क आदि की विस्तृत जानकारी बताई गई ।अंत मे ब्लॉक प्रमुख मुफ्तीगंज विनय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यकाल की अंतिम मीटिंग है ।जिसमे विकास के कार्य तेजी से किये गए है आवास खड़ंजा ,इंटर लॉकिंग ,मनरेगा पार्क के अभिनव कार्य ,तालाब आदि के निर्माण क्षेत्र में कार्य काफी हुए है ।

सरकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुचे यही सरकार का लक्ष्य है ।52 पंचायत भवनों में 37 पूर्ण है लगभग 16700 शौचालय बनाये गए है ।कार्यक्रम का सफल संचालन हरि दयाल लेखाकार एवम कपिलदेव यादव तकनीकी सहायक ने किया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कृष्णानन्द राय ,आलोक मिश्र ,संजय श्रीवास्तव ,विपिन राय,दीपक राय ,रचित कपूर ,अजय कुमार सिंह ,संजय कुमार आदि लोग रहे।

टिप्पणियाँ