बकेवर सब्जी मंडी में ट्रेलर से कुचलकर किशोरी बुरी तरह घायल

 बकेवर सब्जी मंडी में ट्रेलर से कुचलकर किशोरी बुरी तरह घायल


 गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर 

आज दोपाहर लगभग सवा दो बजे कस्बा बकेवर बाजार में मार्बल लदे एक ट्रेलर से एक 15 वर्षीय बालिका  बुरी तरह कुचल गई।जिसे गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिनके ले जाया गया है। गंभीर हालत देखते हुए जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम क्योटरा पाही मजरे जगदीशपुर निवासी राम सजीवन की पुत्री प्रीति 15 वर्ष अपनी बहन के साथ बाजार से खरीदारी करने सायकिल से आई थी जैसे वह बकेवर सब्जी मंडी के नजदीक पहुंची जहानाबाद की ओर से आ रहे मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गई जिससे काफी दूर तक घसीटती चली गई ।इस दौरान बालिका का कमर से नीचे का पूरा भाग बुरी तरह कुचल जाने से गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रीति टेलर के पहिए में फंस कर काफी दूर तक घसीटती चली गई जिसे ट्रक से निकालकर तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया ।जहां से उसे फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना  मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी जयचंद भारती सहित थाने का स्टाफ सहित मौके पर पहुंचा और ऐम्बुलेंस बुला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा ।जहां से फतेहपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने  ट्रक को चालक सहित अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के दौरान कस्बे में जाम की स्थिति बन गई। जिसे पुलिस ने सक्रियता के साथ तत्काल प्रभाव से हटवाया।

टिप्पणियाँ