जिलाधिकारी ने बांदा टांडा बाईपास नउवाबाग राधा नगर एवं गाजीपुर विजयीपुर मार्ग का किया निरीक्षण
फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बांदा-टांडा बाईपास, नउवाबाग-राधानगर
एवं गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने राधानगर चौकी के पास
रूककर सड़को की हकीकत की जानकारी ली, के बाद गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग का हो रहे चौड़कीकरण के कार्य को देखा । इस मौके पर लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड-2 सहायक
अभियन्ता मृत्यंजय सिंह यादव, अवर अभियन्ता धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने अपने कैम्प कार्यालय में धान क्रय एजेन्सियों के प्रबधंको
के साथ समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि जनपद में किसानों से रू0 233.72 करोड़ का
धान क्रय किया गया है जिसमें रू0 147.88 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है जो 63
प्रतिशत है। उन्होने कय एजेन्सियों को निर्देश दिये कि किसानों के भुगतान में तेजी लाकर एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सप्ताह में
इसकी समीक्षा की जायेगी । उन्होने राईस मिलर्स को निर्देश दिये कि सरकारी कय धान की
कुटाई हेतु भेजा गया है, चावल को एफसीआई को भेजा जाय, अभी तक चावल 47 प्रतिशत
ही एफसीआई को भेजा गया है जिसमें हथगाम एवं हुसैनगंज 25 प्रतिशत व यूपी एग्रो 26
प्रतिशत पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि तेजी से धान की कुटाई
करते हुए चावल एफसीआई को भेजा जाय। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ, धान कय केन्द्र
प्रभारी एवं मिलर्स उपस्थित रहें।