दरवाजे के सामने लकड़ी चीरने से मना करने पर अधेड़ को पीटकर किया घायल

 दरवाजे के सामने लकड़ी चीरने से मना करने पर अधेड़ को पीटकर किया घायल


------ गंभीर घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में कराया गया भर्ती पुलिस कर रही जांच

बिंदकी फतेहपुर

दरवाजे के सामने लकड़ी काटे जाने से मना करने पर अधेड़ को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़िता के परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है वहीं घायल अधेड़ को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया

       जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला जहान पुर में अमर सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र जियालाल के घर के सामने पड़ोसी लखन प्रसाद लकड़ी चीर रहा था। इस बात को लेकर अमर सिंह ने आपत्ति जाहिर की और घर के सामने लकड़ी काटे जाने से मना किया यह बात लखन को नागवार गुजरी और उसने लाठी-डंडों से अमर सिंह को घायल कर दिया घायल अमर सिंह परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है वहीं घायल अमर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा इस मामले में पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि उनके घर के दरवाजे के ठीक सामने पड़ोसी लखन लकड़ी चीज रहा था जब उसने कहा कि दरवाजा छोड़कर लकड़ी काटे जिस पर लखन ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और घायल कर दिया

टिप्पणियाँ