प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो लेखपालों को एसडीएम ने किया निलंबित

 प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो लेखपालों को एसडीएम ने किया निलंबित



बांदा संवाददाता।प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही और इलाके से गायब रहना दो लेखपाल पर भारी पड़ गया। दो माह से गायब चल रहे अलोना गांव व दोहतरा गांव के लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया। दोनों पर निरंतर प्रशासनिक कार्यों में हीला हवाली की शिकायत मिल रही थी।

आलोना गांव में तैनात लेखपाल रंजीत कुमार थारू बिना किसी सूचना के दो माह से गायब चल रहे थे। मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम रामकुमार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान रंजीत कुमार थारू रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तहसील पैलानी में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इधर, दोहतरा गांव में तैनात लेखपाल रामखिलावन को भी निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ स्वामित्व योजना के अंतर्गत दोहतरा गांव में आबादी सर्वेयर प्रारूप पांच की फीडिग न कराना, शासन द्वारा चलाए जा रहे निर्विवाद उत्तराधिकारी वरासत अभियान में वरासत न करना, तहसील हाजिरी के दिन उपस्थित न होने पर एसडीएम ने निलंबित किया है।

टिप्पणियाँ