तेज रफ्तार अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से दो वृद्ध महिलाओं समेत तीन घायल
----- एक की हालत गंभीर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
बिंदकी फतेहपुर
तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा चालक व दो वृद्ध महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध महिला को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के महरहा गांव के समीप तेज रफ्तार ई रिक्शा पलट जाने से ई रिक्शा चालक कल्लू प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर तथा ई रिक्शा में सवार संपत देवी उम्र 80 वर्ष पत्नी टम्बू निवासी लोमर थाना चिल्ला जनपद बांदा तथा उसी बाइक ई रिक्शा में सवार केसर देवी उम्र 75 वर्ष पत्नी कमटू प्रसाद निवासी सीपोला थाना जसपुरा जनपद बांदा घायल हो गए हड़कंप मचा रहा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें केसर देवी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया