शोभा कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ प्रारंभ

 शोभा कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ प्रारंभ


---- गांव के प्रमुख मार्गो में घूमी शोभायात्रा जगह-जगह हुई फूलों की वर्षा

बिंदकी फतेहपुर

सुंदर शोभा कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय पंच कुंडली शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ प्रारंभ हो गया महिलाओं द्वारा सुंदर शोभा कलश यात्रा निकाली गई जो गांव व क्षेत्र के प्रमुख मार्गो में से घूमी।

     खजुहा ब्लाक क्षेत्र के टिकरी गांव में अलख देवी मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय पंच कुंडी शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम सुंदर शोभा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गई सुंदर शोभा कलश यात्रा में 51 महिलाएं कलश यात्रा लेकर देवी मंदिर से चली और टिकरी गांव के प्रमुख मार्गों तथा पड़ोसी गांव मनौटी गांव के प्रमुख मार्गों में घूमी। शोभा कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की सुंदर शोभा यात्रा देख सभी श्रद्धालु नतमस्तक हुए और अपने को धन्य समझा कमेटी के लोगों ने बताया कि शोभा कलश यात्रा के साथ यह पंच कुंडी शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ प्रारंभ हो गया है 22 जनवरी को मेरी पूजा होगी तथा राम कथा प्रारंभ होगी जिसमें भागवताचार्य रोशनी शास्त्री जो वृंदावन धाम से पधारी है ज्ञान की गंगा बहेगी 22 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रतिदिन रामकथा होगी तथा 29 जनवरी को आहुति एवं भंडारा होगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद पाकर अपने को धन्य समझेंगे

टिप्पणियाँ