आग में जलकर राख हुआ संविदा सुरक्षा गार्डों का रिकॉर्ड
(न्यूज़)।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सन् 2011 से संविदा पर कितने सुरक्षाकर्मी तैनात रहे?उनकी सेवा शर्तें क्या थी?कितना भुगतान किया गया?इस संबंध में अविनाश कुमार सिंह ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी।जिस पर विवि प्रशासन ने कहा कि यह सब विवरण सन 2016 में प्रॉक्टर ऑफिस पर लगी आग में खाक हो गया।विश्वविद्यालय के सेक्शन ऑफिसर और सूचना अधिकारी मोहम्मद तमकीन खान ने लिखित में यह जानकारी दी है।आवेदन बन्ना देवी निवासी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के बाद विश्वविद्यालय की ओर से मिला जवाब हैरान कर देने वाला है,क्योंकि अगर संविदा सुरक्षा गार्डों का रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया है तो फिर उनके संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन में कोई भी फैसला किस आधार पर लिया होगा?उन्होंने कहा कि वह इस जवाब के बाद प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील करेंगे।आवेदक अविनाश कुमार सिंह कहते हैं कि 2011 में एक अनुबंधित सुरक्षा कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय ने अपने स्तर से संविदा पर भर्तीया की थी।उस समय आकर्षक सेवा भत्ते देने की भी बात की गई थी।बाद में इन बातों पर अमल नहीं किया गया। इस तरह सेवा देने वालों के साथ न्याय नहीं हुआ।