बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
बिंदकी (फतेहपुर)।बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मुख्य अतिथि जगदीश प्रजापति पूर्व मंत्री एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी व रविकांत मौर्य मुख्य सेक्टर प्रभारी ने अपने विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है जो बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत और रीढ़ होते हैं। हमें पार्टी को आगे बढ़ाना है। पार्टी के हित में सभी को ईमानदारी और मेहनत से काम करने की जरूरत है। बहुजन समाज पार्टी बिना किसी जात भेदभाव के काम करने वाली पार्टी है जो समाज को एकजुट करके समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत है इसलिए सम्मानित कार्यकर्ता साथियों हमें बूथ स्तर पर पर भाईचारा बनाकर समाज को एकजुट कर पार्टी संगठन को मजबूत बनाकर, अपने बूथ को जिताकर 2022 में पार्टी सुप्रीमो मायावती को पुन: मुख्यमंत्री बनाना है। इस मौके पर संतराम कुशवाहा पूर्व विधायक माधौगढ़, राजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ऊमरी बब्बूू भदौरिया, डा. ब्रजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी, अतर सिंह पाल, जगजीवन अहिरवार, राकेश पाली, कीरत सिंह दोहरे, संजय राय जिला मीडिया प्रभारी, बबलू चौधरी उर्फ वीरपाल, राजकुमार, जितेंद्र दयालु, शैलेंद्र गौतम दमरास, रामअवतार बीजापुर, महेंद्र बरार, मोंटू गौतम सैकड़ों संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन को बूथ तक जोडऩे का काम मायावती के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम इन दिनों संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम चल रहा है। संजय गौतम ने कहा कि बसपा में दलितों व पिछड़ों के साथ अगड़ों को भी तरजीह दी जा रही है। खासकर ब्राह्मण समुदाय को जोडऩे का काम चल रहा है।