कोरोना टीकाकरण:जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगा टीका,उन्हें अब फोन पर मिलेगा अगली डोज का मैसेज

 कोरोना टीकाकरण:जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगा टीका,उन्हें अब फोन पर मिलेगा अगली डोज का मैसेज



न्यूज़।कोरोना टीकाकरण शुरू होते ही पहले दिन शनिवार को देश में करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा है। टीका लगने के बाद कोविन वेबसाइट के जरिए इन सभी कर्मचारियों के पंजीकृत फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें अगली डोज लगवाने का समय और स्थान दोनों बताए जाएंगे।स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट के जरिए ही सभी लोगों को मैसेज प्राप्त होगा। दो डोज लगाने के बाद ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पहली डोज 16 जनवरी को लगने के चलते अब दूसरी डोज लगाने का काम 14 फरवरी से शुरू होगा। इस इस बीच करीब 50 से 60 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा दिया जाएगा। 25 जनवरी से कोविन वेबसाइट पर सभी फ्रंटलाइन वर्कर की सूची भी होगी। तब तक स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका रोजाना दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ