खेत सींचकर लौटे किसान की ठंड से दर्दनाक मौत

 खेत सींचकर लौटे किसान की ठंड से दर्दनाक मौत



फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवप्रसाद का डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव निवासी किसान कामता निषाद शनिवार सुबह खेत सींचकर घर वापस आया ठंड से कांपने लगा कुछ देर बाद अचानक गिर पड़े और मौत हो गई बता दें कि शिवप्रसाद का डेरा मजरा रायपुर भसरौल निवासी गरीब किसान कामता निषाद (45) पुत्र राजकुमार शनिवार देर रात घर से गेहूं के खेत में पानी लगाने गए थे रात में गेहूं सींंच रहे थे गेहूं खींचने के बाद शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे घर वापस आए ठंड से कांप रहे थे घर वालों से अलाव जलाने को कहा परंतु अलाव जलाने से पहले ही कामता निषाद कांपते हुए जमीन पर गिर पड़े और सांसे थम गई जिसके बाद आसपास खड़े लोगों ने दौड़ कर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी आनन फानन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

टिप्पणियाँ