अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम, कब्जे के आरोपी ने लगाई आग

 अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम, कब्जे के आरोपी ने लगाई आग


फतेहपुर/मलवा।

मलवां थाना क्षेत्र के रैना गांव में राजस्व टीम को सूचना थी कि तालाबी नंबर 716 क जिसका रकबा 0.6480 हेक्टेयर को गांव के कुछ लोगों ने अस्थाई कब्जा कर छप्पर जानवरों की चरही आदि के द्वारा घेर लिया है राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी लेखपाल जंग बहादुर,सेवक लाल व लक्ष्मी शंकर लेखपाल व क्षेत्रीय लेखपाल अजीजुद्दीन के साथ उक्त तालाबी रकबे का सीमांकन कार्य प्रारंभ किया इसी दौरान आरोपी देशराज व रामेश्वर पुत्र शंभू व चंद्र कली पत्नी जागेश्वर निवासी रैना द्वारा वाद-विवाद कर अवरोध उत्पन्न किया गया किंतु पुलिस बल के समझाने पर सीमांकन कार्य किया गया जिसमें राजस्व टीम ने पाया कि तालाब के खाते में दर्ज जमीन का भाग लगभग 0.0570 हेक्टेयर भूमि पर छप्पर रख कर अस्थाई रूप अवैध कब्जा गैर आवासीय अवैध कब्जा उक्त लोगों द्वारा किया गया है राजस्व टीम ने अवैध कब्जा हटाने के लिए जब आरोपियों से कहा तो आरोपियों ने राजस्व टीम के साथ झगड़ा शुरू कर दिया व छप्पर में आग लगा दी पुलिस व राजस्व टीम व ग्रामीणों द्वारा आग बुझाई गई राजस्व टीम ने पुलिस को दी तहरीर आरोपीयों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र