अपना दल एस के नव मनोनीत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का हुआ जोरदार स्वागत
कानपुर ।अपना दल एस जिला कार्यालय में नव मनोनीत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशा अग्रवाल का स्वागत सम्मान का कार्यक्रम कानपुर जिला कमेटी ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कि एवं कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव एवं किदवई नगर विधानसभा प्रभारी विभाकर मिश्रा ने किया।बताते चलें अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष/ सांसद अनुप्रिया पटेल ने कानपुर में पार्टी को और अधिक गति प्रदान करने के लिए और सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाते हुए कानपुर जनपद से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद पर श्रीमती आशा अग्रवाल को मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के इस सराहनीय कार्य से कार्यकर्ताओं के बीच में अत्यंत उत्साह है साथ ही जिला कमेटी ने नव मनोनीत पदाधिकारी आशा अग्रवाल का फूल मालाओं के साथ स्वागत जिला कार्यालय में किया और केक काटकर एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई।
इसके साथ ही कार्यक्रम में अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की सब ने मिलकर नव मनोनीत पदाधिकारी को बधाई दी और आगामी पंचायत चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव को तेजी से संगठन का विस्तार कर मजबूती के साथ लड़ने की बात कहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपना दल एस के जिला अध्यक्ष माननीय नवीन श्रीवास्तव ने नव पदाधिकारी जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल हैं वह पार्टी के विस्तार के लिए लगातार जनपद के कार्यकर्ताओं को प्रदेश कमेटी में स्थान देकर कानपुर का मान सम्मान बढ़ा रही है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव जेएन कटियार, प्रदेश सचिव व्यापार मंच किशन जयसवाल, प्रदेश सचिव महिला मंच अंकिता सचान,जिला अध्यक्ष कानपुर दक्षिण राजेश सचान, प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद खान, जिला मीडिया प्रभारी दीपक राय बाल्मीकि,जिला अध्यक्ष व्यापार मंच रविंद्र तिवारी, जिला महासचिव शिक्षक मंच आदित्य सचान, जिला महासचिव महिला मंच अलका गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी महिला मंच स्नेहा अग्रवाल, गुंजन श्रीवास्तव, किरण पाण्डेय, गीता गुप्ता, सक्रिय सदस्य दिनेश कुमार साहू, गोविंद नगर विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कुमार बादल आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।