पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा
बांदा संवाददाता। पंचायत चुनाव में परचम फहराने के लिए भाजपा जुट गई है। मंडलवार बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को तिदवारी, बड़ोखर, नरैनी और कालिजर मंडलों की बैठकें की गईं। पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के साथ कार्ययोजना तय की गई। प्रभावशाली लोगों की सूची बनाकर व्यक्तिगत संपर्क पर जोर दिया गया।
तिदवारी व बड़ोखर मंडलों की बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि पंचायत का चुनाव स्थानीय चुनाव होता है। ऐसे में हमारी बूथ समिति सक्रिय रूप से काम करेगी तो पिछड़े और ग्रामीण स्तरों पर भी तमाम चुनौतियों को पार करते हुए ग्राम पंचायतों में भी अपनी सरकार बना सकते हैं। ग्राम संयोजक बूथ समितियों से समन्वय बनाकर प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार करें और उनसे व्यक्तिगत संपर्क करें। संचालन मंडल महामंत्री नरेंद्र शुक्ला व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देव त्रिपाठी ने की। कालू सिंह राजपूत, आनंद स्वरूप द्विवेदी, हरवंश सिंह गौतम, रमेश चंद्र पांडेय, स्वेता सिंह, चंद्रशेखर सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।