गैस सिलेंडर से लगी आग नगदी सहित कीमती आभूषण व सामान जलकर राख

 गैस सिलेंडर से लगी आग नगदी सहित कीमती आभूषण व सामान जलकर राख



फतेहपुर ।औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सतेंद्र शुक्ला के घर बीती रात खाना बनाते समय सिलेंडर में आग  लग गई सिलेंडर में लगी आग को बुझाने में सतेंद्र शुक्ला की पत्नी सुधा शुक्ला उम्र 50 वर्ष भतीजे पारस 25 वर्ष व रजत शुक्ला 30 वर्ष झुलस गए सूचना पर औग थाना अध्यक्ष केशव वर्मा घटनास्थल पहुंचे आग से झुलसे लोगों को औंग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया जो एक घंटा विलंब से घटनास्थल पहुंची लेकिन रास्ता सकरा होने की वजह से मौके तक नहीं पहुंच पाई थाना अध्यक्ष ने गैस सिलेंडर की आग ना बुझती देख आसपास के आधा दर्जन मकानों को खाली कराया 2 घंटे बाद गैस में लगी आग बुझ पाई ।

टिप्पणियाँ