पुलिस ने पकड़ा अवैध कच्ची शराब
जहानाबाद/फतेहपुर... पुलिस मुखिया के दिशा निर्देश पर आज एसआई रामू सिंह अपने हमराही यों के साथ में गश्त पर भ्रमण कर रहे थे । तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम कीरत सिंह के पुरवा में दो लोग अवैध कच्ची शराब बेच रहे हैं तब एसआई रामू सिंह अपने हमराहियों के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर दो लोगों को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा और जामा तलाशी में मुन्नूपाल पुत्र शिवनाथ पाल के पास 120 पव्वा अवैध कच्ची शराब तथा रामस्वरूप पाल पुत्र कालिका पाल के पास 119 पव्वा अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया इसके बाद थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया ।