सीने में तेज दर्द से अधेड़ की संदिग्ध हालात में हुई मौत

 सीने में तेज दर्द से अधेड़ की संदिग्ध हालात में हुई मौत 



गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर 

कोतवाली बिंदकी के कस्बा जोनिहा में अधेड़ सीने मे अचानक दर्द उठने से अचेत होकर गिर पड़ा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को अपनी जीप से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। 

                 जानकारी के अनुसार बरदरा निवासी किसान महावीर कुशवाहा पुत्र हीरालाल उम्र 50 वर्ष कस्बा जोनिहा में किसी काम से आया था।बाजार में ही अचानक अधेड़ सीने में तेज दर्द के साथ अचेत होकर जमीन में गिरकर तड़पने लगा।सूचना पर पहुंचे जोनिहा पुलिस चौकी के कांस्टेबल नवनीत यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ड्राइवर बेटू यादव की मदद से पुलिस की सरकारी जीप में अधेड़ को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।अधेड़ की मौत से पत्नी दया देवी, पुत्री लाली तथा पुत्र राणा व सोनू रो-रोकर बेहाल रहे।

टिप्पणियाँ