आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चिन्हित किए जाएंगे संवेदनशील गांव

 आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चिन्हित किए जाएंगे संवेदनशील गांव


---- पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की एक बैठक दिए निर्देश

बिंदकी फतेहपुर

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गई है इसी के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर संवेदनशील गांव तथा मतदान केंद्र चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं

      बुधवार को नगर के कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के एक साथ बैठक की बैठक में प्रमुख रूप से आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई पुलिस क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दें संवेदनशील गांव तथा मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जाए और उनकी एक सूची बनाई जाए ताकि मतदान के समय कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह एसआई आशुतोष सिंह एसआई इजहार अहमद एसआई महेंद्र सिंह एसआई बलवीर सिंह एसआई प्रदीप कुमार तथा कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ