गणतंत्र दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कांटेस्ट में उद्देश्य बने विजेता
कानपुर।गोल्डेन डेज द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे तीन दिवसीय ऑनलाइन कांटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को देश प्रेम दर्शाती हुई अपनी तस्वीर के साथ *आई लव माई इंडिया.....* के स्लोगन को पूरा करना था।
कॉन्टेस्ट के आयोजक अनुज निगम ने बताया कि व्हाट्सअप के माध्यम से गोल्डेन डेज को 2 दिन में कानपुर, दिल्ली, पुणे व मुम्बई से करीब 50 एंट्रिया प्राप्त हुई, जिसमे से करीब 25 एंट्रियों ही मान्य रही, और उन सभी को गोल्डेन डेज के फेसबुक पेज www.facebook.com/GoldenDaysk पर पोस्ट किया गया।
3 विजेताओं में प्रथम स्थान कानपुर के उद्देश्य निगम, द्वितीय स्थान पुणे की मिष्टी त्रिपाठी व तृतीय स्थान मुम्बई की नीरज निराला को मिला।
विजेताओं को क्रमशः दिल्ली की ऐतिहासिक स्थल की ट्रिप, कानपुर के ब्लू वर्ल्ड की ट्रिप व फ्रेम किया हुआ सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
विजेताओं के अलावा कॉन्टेस्ट में प्रमुख रूप से डॉक्टर महेंद्र,अनुज तिवारी, कृतिका अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, राध्या गुलाटी, कृतिका अग्निहोत्री, डॉक्टर माहे तिलत सिद्दीकी, डॉक्टर सबा यूनुस, नीतिका सक्सेना, अदिति बाजपाई, दिव्य मोहित, रितिशा सक्सेना, प्रियांशी निगम, ऋचा गुप्ता, देवांश निगम, अलका धाधन्डिया, शशांक कनौजिया, अध्या, केशु, कृष्णा आदि ने हिस्सा लिया। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।